हिमाचल में न्यूनतम बस किराये 2 रुपए की कटौती, HRTC बसों में आधा हुआ महिलाओं का किराया

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 04:23 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को न्यूनतम बस किराए में 2 रुपए की कटौती का तोहफा दिया है। धर्मशाला में आयोजित ‘नारी को नमन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने न्यूनतम किराये को 7 रुपए से घटाकर 5 रुपए करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम में एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराये में 50 फीसदी छूट का शुभारंभ किया गया। नारी को नमन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता वास करते हैं। उन्होंने कहा कि यह बात देवभूमि हिमाचल में हकीकत है। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं पुरुषों से भी आगे बढ़कर हर क्षेत्र में काम कर रही हैं। उन्हें और आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। जयराम ठाकुर ने शहरी क्षेत्रों में चलने वाली एचआरटीसी की ‘राइड विद प्राइड’ टैक्सी सेवा के लिए 25 महिला चालकों के पद भरने की भी घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि अलग-अलग स्थानों पर एचआरटीसी के नए बस डिपो के लिए पैसों की कमी भी पूरी की जाएगी।

महिलाओं के लिए मुफ्तखोरी शब्द दुर्भाग्यपूर्ण
इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस दिन हमने महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी छूट की घोषणा की थी, उस दिन कुछ लोगों ने कहा कि मुफ्तखोरी की आदत डाली जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शब्दों के चयन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। महिलाओं के लिए मुफ्तखोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

हमने ही की गुड़िया हैल्पलाइन की शुरूआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड़िया हत्याकांड को लेकर कुछ लोग कहते हैं कि यह छोटी घटना है। इस घटना ने न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश को हिलाकर रख दिया था। हमने बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए हिमाचल में गुड़िया हैल्पलाइन की शुरुआत की थी। जागरूकता लाने के साथ-साथ हमने कानून-व्यवस्था को भी बेहतर किया। यही कारण है कि आज अपराध छिपाए नहीं जा रहे और लोग आगे आ कर इन्हें रिपोर्ट कर रहे हैं। इस बात की झलक आंकड़ों में भी साफ दिखाई देती है।

सैल्फ हैल्प ग्रुप को मिलेगा रिवॉल्विंग फंड
मुख्यमंत्री सैल्फ हैल्प ग्रुप को रिवॉल्विंग फंड 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही स्वावलंबन, शक्ति बटन ऐप और बेटी है अनमोल जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News