तत्तापानी में जल क्रीड़ा की अपार संभावनाएं, पर्यटन की दृष्टि से करेंगे विकसित : जयराम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 11:08 PM (IST)

शिमला/मंडी (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोलडैम के निर्माण से यह तत्तापानी जल क्रीड़ा के लिए प्रमुख स्थल बन कर उभरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तत्तापानी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा क्योंकि इस क्षेत्र में जल क्रीड़ा की आपार संभावना है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध नृसिंह मंदिर और शनिदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री का तत्तापानी पहुंचने पर स्वागत किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम की टूरिज्म सर्किट बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने तत्तापानी क्षेत्र में 25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सरूर खड्ड से चुराग उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया, जिससे क्षेत्र के 174 बस्तियां लाभान्वित होंगी।

सतलुज की आरती कर 3000 दीप जलाए

मुख्यमंत्री ने देर सायं तत्तापानी पर्यटन समारोह का उद्घाटन किया और सतलुज आरती में भाग लिया। इस अवसर पर लगभग 3000 दीप जलाए गए। मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि तत्तापानी एक ऐतिहासिक स्थल है और यहां जलक्रीड़ा की अपार संभावनाएं हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर, करसोग के विधायक हीरा लाल, शिमला जिला के भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर व एसपी गुरदेव शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News