सीएम जयराम बोले : अव स्वस्थ्य हूं चिंता की कोईबात नहीं
punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 05:09 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वास्थ्य कारणों के चलते दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में भर्ती हैं। अपने स्वास्थ्य को लेकर सीएम जयराम ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि “स्वास्थ्य कारणों के चलते मैं एम्स दिल्ली में डॉक्टरों की देखरेख में हूं। अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं व चिंता की कोई बात नहीं हैं। आपके मंगल संदेश मिल रहे है, आप सभी का आभार। आपकी शुभकामनाओं और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से जल्द स्वस्थ होकर आपकी और प्रदेश की सेवा में जुट जाऊंगा”।
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर बीते रोज नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सकों की सलाह पर नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती हुए थे। इससे पहले उन्होंने शिमला के आईजीएमसी में अपना चेकअप करवाया था। वह कार्डियोलॉजी विभाग में अपना चेकअप करवाने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम जयराम के हृदय से जुड़े सभी टेस्ट किए गए। इको टेस्ट से लेकर ईसीजी तक सभी टेस्ट हुए। इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर आगामी उपचार के लिए दिल्ली निकले थे। दिल्ली में डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया है। वहीं आज शनिवार को प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर नई दिल्ली स्थित एम्स में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि सीएम की स्वास्थ्य संबंधी सभी रिपोटर्स सामान्य हैं और वे संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में हैं।