सीएम जयराम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 01:21 PM (IST)

शिमला : प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें हिमाचल प्रदेश का न्यौता दिया। सीएम जयराम ठाकुर रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। यहां बता दें कि 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल के 4 साल पूरा करने पर भव्य समारोह आयोजित करने जा रही है। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मंडी में ही हिमाचल सरकार की दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग सैरेमनी होगी। इमसें 20 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए जाएंगे। ग्राऊंड ब्रेकिंग सैरेमनी के आयोजन को लेकर उद्योग विभाग सभी तैयारियां पूरी कर चुका है। हिमाचल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने हिमाचल दौरे के दौरान कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे। जो संभावित प्रोजैक्ट सिरे चढ़ाए जा सकते हैं, सत्तारूढ़ भाजपा उनका ऐलान प्रधानमंत्री मोदी से मंडी दौरे के दौरान करवाना चाहेगी। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से भी मुलाकात की।