दूसरे अंतर्राष्ट्रीय गैर पारंपरिक ऊर्जा निवेशक सम्मेलन में पहुंचे CM जयराम (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 12:58 PM (IST)

नोएडा: हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा में चल रहे दूसरे अंतर्राष्ट्रीय गैर पारंपरिक ऊर्जा निवेशक सम्मेलन को पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले निवेशकों को संबोधित किया। उन्होंने निवेशकों को हिमाचल की ऊर्जा नीति के बारे में बताते हुए कहा कि सौर ऊर्जा एवं हाइड्रो के क्षेत्र में निवेश करने का यह उचित समय है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि हम हिमाचल को ऊर्जा राज्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं एवं मैं निवेशकों को हिमाचल में इस दिशा में कार्य करने के लिए न्यौता देता हूं।
PunjabKesari

जयराम ने कहा है कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के लिए नई योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा इससे जनजातीय क्षेत्र में रहने वालों को बेहद सुविधा होगी।
PunjabKesari

उन्होंने निवेशकों को हिमाचल आने का न्यौता देते हुए कहा है कि सोलर एवं हाइड्रो क्षेत्र में प्रदेश ने अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। सीएम ने बताया कि कैसे ट्राइबल इलाकों में सौर ऊर्जा के लिए हिमाचल नई योजना बना रहा है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News