दूसरे अंतर्राष्ट्रीय गैर पारंपरिक ऊर्जा निवेशक सम्मेलन में पहुंचे CM जयराम (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 12:58 PM (IST)

नोएडा: हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा में चल रहे दूसरे अंतर्राष्ट्रीय गैर पारंपरिक ऊर्जा निवेशक सम्मेलन को पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले निवेशकों को संबोधित किया। उन्होंने निवेशकों को हिमाचल की ऊर्जा नीति के बारे में बताते हुए कहा कि सौर ऊर्जा एवं हाइड्रो के क्षेत्र में निवेश करने का यह उचित समय है।
उन्होंने कहा कि हम हिमाचल को ऊर्जा राज्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं एवं मैं निवेशकों को हिमाचल में इस दिशा में कार्य करने के लिए न्यौता देता हूं।
जयराम ने कहा है कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के लिए नई योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा इससे जनजातीय क्षेत्र में रहने वालों को बेहद सुविधा होगी।
उन्होंने निवेशकों को हिमाचल आने का न्यौता देते हुए कहा है कि सोलर एवं हाइड्रो क्षेत्र में प्रदेश ने अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। सीएम ने बताया कि कैसे ट्राइबल इलाकों में सौर ऊर्जा के लिए हिमाचल नई योजना बना रहा है।