मुख्यमंत्री ने पहले वायरल कर दी संदिग्धों की तस्वीरें, गलती पता चलते ही हटाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 04:41 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कोटखाई के बहुचर्चित छात्रा रेप हत्याकांड मामले में आरोपियों की तस्वीरें अपनी फेसबुक पर पोस्ट कर दी, हालांकि जब लोगों ने उन तस्वीरों पर कॉमेंट करके आपत्ति जताई तो उन्होंने तस्वीरें हटा दी। अभी यह भी नहीं पता कि ये तस्वीरें उन्हीं लोगों की हैं या नहीं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। ऐसे में कानूनन दोषी पाए जाने तक किसी की तस्वीरों को शेयर कर दिया जाना न सिर्फ नैतिक रूप से बल्कि कानून के हिसाब से भी गलत है।
PunjabKesari

लोगों ने मुख्यमंत्री की प्रोफाइल से तस्वीरें डाउनलोड करके वायरल कर दीं
अब नतीजा यह निकला कि लोगों ने मुख्यमंत्री की प्रोफाइल से तस्वीरें डाउनलोड करके वायरल कर दीं, कुछ इस स्क्रीनशॉट को भी शेयर कर रहे हैं। वही मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह से किसी की तस्वीरें शेयर करना और उसे पूरे प्रदेश में फैला देना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। अगर इनमें कोई बेकसूर है तो उसकी छवि खराब हो सकती है। लोग अंधाधुंध उन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। ऐसे में बदनामी के डर से कोई उल्टा-सीधा कदम उठा दे तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? उस वक्त अगर कोई प्रश्न उठाएगा तो क्या उन्हें भी मुख्यमंत्री कहेंगे कि ज्यादा होशियार बन रहे हैं? क्या इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए मुख्यमंत्री पर कार्रवाई होगी? 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News