विधायकों को सस्ती जमीन देने पर CM का बयान, ऐसे किया फैसले का बचाव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 05:41 PM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): विधायकों को सस्ती जमीन देने वाली घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा जताई गई आपत्ति के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि गरीब पात्र लोगों को भी जब जमीन दी जा सकती है तो विधायकों को क्यों नहीं दी जा सकती। बता दें कि बीते 18 सितम्बर को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के अनुसार सरकार ने सस्ती दरों पर लोन के साथ विधायकों और पूर्व विधायकों को घर बनाने के लिए पट्टे पर जमीन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया था लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बीते दिन सरकार के इस फैसले को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा है कि जो सरकार 5 साल में गरीब जनता को जमीन न देकर इस तरह के फैलसे ले रही है जो बहुत निदंनीय है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हमेशा विरोध की राजनीति करती है जिसे अब जनता समझ चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News