ऊना में जमकर बरसे मेघ, किसानों के खिले चेहरे-लोगों ने ली राहत की सांस(Video)

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 03:30 PM (IST)

ऊना(अमित): ऊना जिला में बुधवार रात से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है, वहीं लोग बढ़ती ठंड से घरों में दुबके हुए हैं। अप्पर हिमाचल में बर्फबारी व निचले हिमाचल में बारिश होने के चलते लोगों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। जिला ऊना में रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण ठंड बढ़ गई। ठंड के कारण लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर किया। बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है। वहीं बारिश का ज्यादा लाभ किसानों को मिला है। गेहूं की बिजाई के बाद कुछ ख़ास बारिश नहीं हुई थी, जहां तक की कई किसानों ने तो बारिश ना होने के कारण अभी तक गेंहूं की बिजाई भी नहीं की थी, लेकिन मेघ बरसते ही किसानों ने राहत की सांस ली है।
PunjabKesari

बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। वहीँ बारिश न होने के कारण शुष्क ठण्ड से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा था बारिश होने से ठंड में नमी आ गई है जिससे अब लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बिमारियों से नहीं जूझना पड़ेगा। स्थानीय लोगों की माने तो वो पिछले कई दिनों से बारिश का इन्तजार कर रहे थे। लोगों की माने तो यह बारिश गेंहू और फलों के लिए फसलों वरदान साबित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News