किन्नौर में भयंकर बाढ़: दो पुल भी बहे...यात्रा में फंसे लोग, कई श्रद्धालुओं को किया रेस्क्यू!
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 12:17 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में किन्नर कैलाश यात्रा पर गए सैकड़ों श्रद्धालु भारी बारिश और भयंकर बाढ़ के कारण फंस गए थे। घटना के बाद तांगलिंग क्षेत्र में दो पुल बह गए थे, जिससे यात्रा मार्ग का बड़ा हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इस आपदा में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने एक बड़ा बचाव अभियान चलाया।
आईटीबीपी की 17वीं बटालियन की टीम ने रस्सियों के सहारे दुर्गम रास्तों को पार करते हुए अब तक कई श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला है। इस बचाव दल में 1 राजपत्रित अधिकारी, 4 अधीनस्थ अधिकारी और 29 अन्य रैंकों के जवान शामिल हैं। बुधवार सुबह भी जिला प्रशासन, किन्नौर को जानकारी मिली कि अभी भी कुछ यात्री फंसे हुए हैं, जिसके बाद बचाव दल फिर से मौके पर रवाना हुआ।
बचाव दल पुर्बानी के रास्ते से लोगों को निकाल रहा है, क्योंकि तांगलिपी और कांगरंग नालों पर बने पुल बह चुके हैं। प्रशासन ने अगले आदेशों तक किन्नर कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया है और यात्रा के लिए पंजीकरण भी बंद कर दिए गए हैं।
इस बीच, बुधवार को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। राष्ट्रीय राजमार्ग 5 ज्यूरी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे किन्नौर और लाहौल-स्पीति का संपर्क टूट गया है। यह राजमार्ग चौरा और स्किबा के पास भी अवरुद्ध है। फिलहाल, किन्नौर और स्पीति का काजा क्षेत्र देश और दुनिया से पूरी तरह कट गया है।
बचाव दल अभी भी मुस्तैदी से काम कर रहा है और बाकी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति में सुधार होने तक यात्रा न करें।