Video: लाहौल-स्पीति के जिस्पा में बादल फटा, मनाली-लेह मार्ग पर आया मलबे और पानी का सैलाब, यातायात बंद

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 03:23 PM (IST)

कुल्लू: लाहौल-स्पीति जिला के जिस्पा क्षेत्र में शुक्रवार काे बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बादल फटने के बाद मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबे और पानी का सैलाब बहने लगा। सड़क पर बड़ी मात्रा में पत्थर और कीचड़ जमा हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक तेज आवाज के साथ पहाड़ियों से पानी और मलबा नीचे की ओर बहने लगा, जिसने राष्ट्रीय राजमार्ग को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के गांवों में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। कई वाहन बीच रास्ते में फंस गए हैं और स्थानीय लोग तथा पर्यटक सुरक्षित स्थानों की तलाश में इधर-उधर भागते दिखे। शासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बचाव दलों को मौके पर भेजा है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की टीम भी माैके पर पहुंच गई है।

लाहौल प्रशासन के अनुसार अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। मनाली-लेह मार्ग बंद होने से कई यात्रियों को बीच रास्ते में रुकना पड़ा है। कई पर्यटकों ने जिस्पा और दारचा के पास अस्थायी कैंपों में शरण ली है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग अनावश्यक यात्रा से फिलहाल बचें और मौसम सामान्य होने तक सुरक्षित स्थानों पर रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News