अब शिमला के कन्या महाविद्यालय में ABVP-SFI की कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 11:43 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश विश्वविद्यालय के बाद अब राजकीय कन्या महाविद्यालय में एसएफआई और एबीवीपी की कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि काॅलेज के गेट पर दोनों संगठनों की कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हुआ है। इसमें गेट के दोनों ओर खड़ीं कार्यकर्ता एक-दूसरे से हाथापाई करती नजर आ रही हैं। एक छात्रा को गले से पकड़ रखा है। इस घटना को लेकर दोनों संगठन एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। काॅलेज के उपप्राचार्य डाॅ. गोपाल चौहान ने कहा कि इन दिनों सिक्योरिटी गार्ड नहीं रखी गई हैं। घटना दोपहर बाद की है तो उस समय काॅलेज परिसर में कोई शिक्षक शायद न रहा हो।

यहां देखें वीडियो...

 
लड़कों की फाइट देख लड़कियां भी नहीं पीछे, RKMV में भिड़ गई SFI और ABVP की कार्यकर्ता छात्राएं

लड़कों की फाइट देख लड़कियां भी नहीं पीछे, RKMV में भिड़ गई SFI और ABVP की कार्यकर्ता छात्राएं, इन्होंने तो लड़के भी पीछे छोड़ दिए

Posted by Punjab Kesari / Himachal on Friday, December 24, 2021

वहीं एबीवीपी की काॅलेज इकाई सचिव परवी बस्टा ने इस घटना के लिए एसएफआई को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि काॅलेज में उनका एक पोस्टर एसएफआई की छात्राओं ने फड़वाया था। इस पर वह उन छात्राओं से इस बारे में पूछ रही थीं। वहीं एसएफआई की इकाई सचिव मुस्कान ने कहा कि एबीवीपी माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है। एबीवीपी की कार्यकर्ताओं ने जबरन 2 छात्राओं को परिसर में रोके रखा था। इनको बाहर निकलवाने के लिए वह वहां आई थी, इसी बीच एबीवीपी की कार्यकर्ताओं ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News