CID की टीम ने घर पर मारा छापा, महिला से पकड़ी 424 ग्राम अफीम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 09:47 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी (एसएनसीसी) की टीम ने चौहारघाटी के कुम्हारड़ा गांव के एक घर में दबिश देकर एक महिला से 424 ग्राम अफीम बरामद की है। टीम ने महिला को हिरासत में लेकर एनडीपीएस की धारा-18 के तहत मामला दर्ज करने के लिए रुक्का पुलिस स्टेशन पधर भेजा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम एसएनसीसी कुल्लू के इंस्पैक्टर सुनील दत्त अपनी टीम के साथ पधर क्षेत्र में गश्त पर थे कि इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुम्हारड़ा गांव में एक महिला नशे का अवैध कारोबार कर रही है।

इस पर टीम कुम्हारड़ा गांव पहुंची और 47 वर्षीय सुंदरी देवी पत्नी सरन दास निवासी कुम्हारड़ा,  तहसील पधर, जिला मंडी के घर दबिश दी और वहां पर 424 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसे अलग-अलग प्लास्टिक के लिफाफों में पैक किया गया था। इस संबंध में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि चौहारघाटी में एक महिला को अफीम के साथ पकड़ा है। मामले में सभी औपचारिकताओं के बाद रुक्का पुलिस थाना पधर भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News