शिमला में चिट्टे की Smuggling का वीडियो वायरल, युवक ने ऐसे किया भंडाफोड़ (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 11:26 AM (IST)

शिमला (राजीव): नशे का कारोबार तो प्रदेश भर में चल ही रहा है लेकिन इसका भंडाफोड़ करने के लिए अब युवक भी आगे आने लग गए हैं। ऐसा ही एक वीडियो शिमला में वायरल हो रहा है जो कि पुराना बस स्टैंड के पास डाउन डेल एरिया का बताया गया है। इस वीडियो में एक युवक ने चिट्टे की Smuggling का भंडाफोड़ किया है।
PunjabKesari

वीडियो में युवक उससे एक पैकेट भी लेता है जिसमें चिट्टा बताया जा रहा है। उसने वीडियो बनाकर एसडीएम शिमला को भेजा ताकि उसकी बात पर विश्वास कर सके। एसपी शिमला ओमपति जम्वाल ने युवक के वीडियो पर काम करने के लिए स्पेशल टीम बनाई थी। लेकिन जैसे टीम की भनक डाउन डेल में लगी तो मुख्य सरगना तो फरार हो गया था। लेकिन मंगलवार देर शाम को सूचना के मुताबिक पुलिस ने करीब 378 ग्राम चिट्टे के साथ दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पकड़ा है। साथ में 33 हजार रुपए भी पकड़े हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News