चंडीगढ़ से शिमला आ रहे तीन युवकों से चिट्टा बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 10:28 AM (IST)

शिमला : प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाहरी राज्यों से भी नशे की खेप प्रदेश में लाई जा रही है। ताला मामले में चंडीगढ़ से शिमला आ रहे तीन युवकों को पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों युवक शिमला के ही निवासी है और कार से शिमला रहे थे। जानकारी के अनुसार पुलिस जब गश्त पर थी तो कालका-शिमला हाइवे पर संकटमोचन के पास गश्त के दौरान चंडीगढ़ से शिमला आ रही एक इनोवा कार एचपी 01ए-6835 को निरीक्षण के लिए रोका। इस कार में तीन लोग सवार थे। तलाशी के दौरान इनके पास इनके पास से 64.43 ग्राम चिट्टा मिला। आरोपियों की पहचान दीपक निवासी नवबहार, सुनील नेगी व सुनील चैहान निवासी जुब्बल के रूप में हुई है। एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध थाना बालूगंज में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News