Kangra: बीड़ के गैस्ट हाऊस में पंजाब के 2 लोगों से चिट्टा बरामद
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 12:59 PM (IST)
पपरोला: बीड चौकी के तहत पुलिस टीम ने बीड़ में लैंडिंग साईट के समीप एक गैस्ट हाऊस से पंजाब के 2 लोगाें से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस की नशे के खिलाफ ये बड़ी कामयाबी है। बैजनाथ के डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गैस्ट हाऊस में 2 लोग पंजाब से चिट्टा लेकर आए हैं ।
डीएसपी ने बताया कि तालाशी लेने के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों से 14.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया। दोनों की पहचान गुरूलाल पुत्र महावीर सिंह व विशाल निवासी फिकीविंड तरनतारन पंजाब के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें माननीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व पपरोला के बुहली कोठी में एक युवक से अफीम बरामद की थी।