स्कूल यूनिफॉर्म में बेफिकर हो ताश खेल रहे बच्चे, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 04:23 PM (IST)

सोलन (पाल) : आद्योगिक शहर परवाणु के एक निजी स्कूल के बच्चों का विडियो सोशल मीडिया में धड़ाधड वायरल हो रहा है। विडियो में करीब 6-7 बच्चे स्कूल यूनिफार्म में एक पार्क में बेफिकर हो कर ताश खेल रहे हैं।हालांकि इस बारे में अभी स्कूल की और से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन ऐसे में सवाल खड़ें यह होते है कि आखिर स्कूल को इस बारे में जानकारी कैसे नहींं लगी और दिन दिहाड़े बच्चे पार्क में ताश खेलने के लिए कैसे पहुंच गए।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी स्कूल कई बार पहले भी विवादों में आ चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News