जयसिंहपुर और मंडी के बच्चों ने जानी कैसे छपती है पंजाब केसरी अखबार

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 12:37 PM (IST)

परौर (पांजला) : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मझेड़ा (जयिसंहपुर) के छात्रों ने स्कूल स्टाफ की मौजूदगी में शनिवार को परौर में पंजाब केसरी कार्यालय का भम्रण किया और अखबार कैसे छपती है। इस प्रक्रिया को जाना। इस मौके पर स्कूल स्टाफ अध्यापक विजय कुमार, नरेश कटोच, धीरज अवस्थी, कर्ण शास्त्री, राज रानी, संयोजिका देवी, एवं एसएमसी प्रधान प्रदीप कौंडल और विमला देवी मौजूद रहीं।

Image

उधर, मंडी जिला के तहत राजकीय केंद्रीय प्राथमिक स्कूल भराड़पट्ट एवं अन्य अधिनस्थ स्कूलों के बच्चों ने भी स्कूल स्टाफ के साथ पंजाब केसरी कार्यालय परौर का शैक्षणिक भ्रमण किया और अखबार छपने की प्रक्रिया को जाना। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सीमा देवी, अनन्त ठाकुर, विकल सिंह, राजमल, अनीत कुमार, स्नेह लता व सपना देवी मौजूद रहीं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News