13 साल के बच्चे से करवाई जा रही थी बाल मजदूरी, दुकानदार के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 03:17 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): गुरु की नगरी पांवटा साहिब में 13 साल के एक बच्चे से बाल मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। चाइल्ड लाइन की टीम को मिली शिकायत बाद टीम ने दुकान में दबिश दी और मौके से मासूम को बाल श्रम करते पाया गया। जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति के माध्यम से चाइल्ड लाइन की टीम को सूचना मिली थी कि विश्वकर्मा चौक स्थित एक दुकान पर एक बच्चे से बाल मजदूरी करवाई जा रही है। वहीं चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चे को उसके पते के अनुसार घर पर पहुंचा दिया है।

दुकान मालिक ने अपने बचाव में बताया कि बच्चे के माता-पिता ने ही इसको यहां 20 दिन पहले काम पर लगाया था। ये बच्चा नशे का आदि हो गया था। इसलिए ये कदम उठाया गया और बच्चे से कोई भारी भरकम कार्य भी नहीं करवाया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए चाइल्ड लाइन की टीम में काउंसलर विनीता व सुंदर सिह आदि ने बताया कि लोग बाल मजदूरी करवाने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीम ने मामले पर कार्रवाई करते हुए बच्चे को घर वापस पहुंचा दिया है। वहीं दुकान के मालिक पर भी कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News