मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बगलामुखी मंदिर में नवाया शीश, सीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे मां के दरबार

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 10:54 AM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा) : वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के बनखंडी में स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री बगलामुखी मंदिर में पहुंचे तथा शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ देहरा के विधायक होशियार सिंह, प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीरवार देर रात बगलामुखी मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन द्वारा उनका स्वागत किया गया।

वहीं मंदिर के मुख्य प्रबंधक महंत रजत गिरी के निर्देशानुसार आचार्य दिनेश रतन तथा मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों द्वारा मुख्यमंत्री को मां बगलामुखी देवी के दर्शन करवाए। मां बगलामुखी के दर्शन करने के उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अनुष्ठान भी करवाया। गौरतलब है कि जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मां बगलामुखी के दरवार में पहुंचकर शीश नवाया है। वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मंदिर आने का पहले का कोई प्रोग्राम तय नहीं था अचानक ही प्रोग्राम बना है। इस अवसर महंतनी माता राज कुमारी, सहायक अरुण गोस्वामी, मंदिर अधिकारी पवन बडियाल द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मां बगलामुखी देवी जी की चुनरी और स्वरूप भेंट किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News