पांगी के संसारी नाला में हिमखंड गिरने से चैक पोस्ट क्षतिग्रस्त, हिलोर में बर्फबारी से 2 मकान ध्वस्त
punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 08:08 PM (IST)

पांगी (वीरू): चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में हिमखंड गिरने का सिलसिला जारी है। अब संसारी नाला में हिमखंड गिरने से एक चैक पोस्ट क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं दूसरी ओर सहाली पंचायत के हिलोर गांव में भारी बर्फबारी के कारण दो मकान ध्वस्त हो गए हैं। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। वाया जम्मू-कश्मीर होकर पांगी के प्रवेश द्वार पर स्थित संसारी नाला चैक पोस्ट पर हिमखंड गिर गया। हिमखंड आने से एक पेड़ चैक पोस्ट की छत पर गिर गया। इससे छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस के जवान यहां से गुजरने वाले वाहनों की एंट्री करते थे लेकिन बर्फबारी के कारण वे वहां पर नहीं थे। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस चैक पोस्ट की ऊपरी मंजिल पर लगाई गई चादर पूरी तरह से उखड़ गई है। घाटी में बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। इस कारण जगह-जगह हिमखंड व ग्लेशियर आने का सिलसिला जारी है।
उधर, घाटी की ग्राम पंचायत सहाली के हिलोर गांव में 2 मकान भारी बर्फबारी के चलते ध्वस्त हो गए हैं। कच्चे व पुराने मकान होने के कारण इनमें मवेशियों के लिए चारा रखा जाता था। भारी बर्फबारी के कारण छत टूटकर नीचे गिरी हुई है। एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने बताया कि वह पंचायत प्रधान से संपर्क कर रहे हैं लेकिन भारी हिमपात के कारण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था समेत नैटवर्क कनैक्टीविटी पूरी तरह से टूट चुकी है। पांच साल बाद पहली बार पांगी घाटी में इतनी रिकाॅर्डतोड़ बर्फबारी हो रही है। हालांकि अभी तक जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन जगह-जगह हिमखंड व ग्लेशियर आने का सिलसिला जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

UP News: ग्राम प्रधान के अच्छे काम को योगी सरकार देगी सम्मान, 9 थीम पर पाने होंगे 100 अंक

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

Prayagraj News: दिल दहला देने वाली वारदात, युवक ने प्रेमिका की हत्या कर शव को घर के सेप्टिक टैंक में फेंका

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल