किन्नौर में कांशग खड्ड के पास चट्टाने गिरी, एनएच 5 बंद
punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 05:52 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर काशंग खड्ड के समीप पहाड़ी से बड़े बड़े चट्टानों के गिरने की वजह से सड़क मार्ग बंद हो गया है। सड़क मार्ग पर लगभग 50 मीटर लम्बा सड़क मार्ग बंद हो जाने से दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई है जिससे पवारी से पूह काजा की तरफ छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। वही सीमा सड़क संगठन की मशीनें व कर्मचारी सड़क मार्ग को बहाल करने में युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। कार्य करने के दौरान भी पहाड़ी से चट्टानें भी खिसक रही है जिससे वहां पर कार्य कर रहे मजदूरो को भी खतरा बना हुआ है। ग्रेफ के ओसी पीके सिंह ने बताया कि सड़क मार्ग को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है तथा मार्ग के देर शाम तक बहाल होने की संभावना है।