हिमाचल का कबीर बनेगा चंद्रशेखर आजाद, फिल्म का पोस्टर हुआ जारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 01:18 PM (IST)

नाहन : क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद पर बनने वाली फिल्म में चंदशेखर आजाद का किरदार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पांवटा साहिब से ताल्लुक रखने वाले अहमद कबीर शादान निभाने वाले हैं। इस फिल्म से कबीर की फिल्म जगत में एंट्री होने जा रही है। यह फिल्म माच्र 2022 में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म का पोस्टर का जारी किया है, जिसमें कबीर भी नजर आ रहे हैं। फर्स्ट लुकआउट में चंद्रशेखर आजाद को सिग्नेचर मुद्रा में मूछे घुमाते हुए दिखाया गया है। 

हालांकि, कबीर पहले म्यूजिक एलबम के अलावा वैब सीरीज में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं, लेकिन ऐसा किरदार मिलने से जबरदस्त तरीके से उत्साहित हैं। बता दें कि करीब तीन महीने से कबीर चंद्रशेखर आजाद के जीवन से जुड़ी हर बारीकी को खंगाल रहे हैं, साथ ही उन क्षेत्रों में भी जा चुके हैं, जहां देश के वीर सपूत ने अपना अधिकांश समय गुजारा था। इस फिल्म में चंद्रशेखर आजाद की मां का किरदार जमाने की मशहूर अभिनेत्री जरीना वहाब ने निभाया है, जबकि पिता की भूमिका रजा मुराद निभा रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के कांतिकारी रहे। फिल्म निर्माताओं का ये भी कहना है कि अधिकांश क्रांतिकारियों पर फिल्में बनी हैं, लेकिन आजाद के जीवन से जुड़े कई पहलू अनकहे हैं। भगत सिंह के साथ मिलकर क्रांतिकारी संगठन बनाया गया था। अंग्रेजों को कड़ी चुनौती दी गई। भगत सिंह की गिरफ्तारी के बाद कुछ देशद्रोहियों के कारण उनका संगठन बिखर गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News