चंडीगढ़-मनाली NH पर कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत (Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 01:32 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर): चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 14 मील के समीप कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई जबकि कार चालक व बाइक में बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। टैक्सी चालक की पहचान बालकृष्ण स्थानीय लोकल और घायल की पहचान अनिल पुत्र अत्तर सिंह गांव लिहत्तर थाना बल मंडी निवासी के रूप में हुई है। 
PunjabKesari

इस हादसे में म़ृतक की पहचान प्रवीण पुत्र ज्वाहर वीपीओ गिऊन धर्मपुर सरकाघाट के रूप में हुई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की शुरू कर दी है। एसएचओ पतलीकुहल दया राम ने इसकी पुष्टि की है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बाइक सवार ने ओवरटेक किया और सीधे टैक्सी से टकराया। उन्होंने कहा कि टैक्सी में सवार पंजाब की 2 महिला पर्यटकों निशा अनीता को हल्की चोटें लगी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News