Traffic Update: 5 दिन रोजाना 2 घंटे बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे
punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 08:01 PM (IST)

पंडोह (विशाल): चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे 16 फरवरी से लेकर अगले 5 दिनों तक रोजाना 2 घंटों के लिए बंद रहेगा। यह समय दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच रहेगा। दरअसल मंडी शहर के साथ लगते बिंद्रावणी के पास फोरलेन के निर्माणाधीन पुल को आपस में जोड़ने के लिए बड़े-बड़े ग्रीडर्स रखे जाएंगे। इस कार्य के लिए हाईवे के हिस्से पर मशीनरी तैनात रहेगी। इस कारण यहां यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। मंडी जिला पुलिस ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। एएसपी मंडी सागर चन्द्र ने बताया कि 5 दिनों तक रोजाना दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे तक हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान छोटे वाहन मंडी से कुल्लू वाया कटौला जा सकेंगे जबकि बड़े वाहनों को यहीं पर ही इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here