भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली NH हुआ बंद, हाईवे पर लगी वाहनों की लंबी कतारें
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 09:46 PM (IST)

पंडोह (विशाल): चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे एक या दो नहीं बल्कि 3 स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। समस्या इस बात से और गंभीर हो गई है कि कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी आज दोपहर से ही बंद पड़ा है। इस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है और पर्यटकों सहित स्थानीय लोग इसमें फंसकर रह गए हैं। शनिवार शाम के समय मंडी जिला के 4 मील, 7 मील और खोतीनाला के पास भूस्खलन होने के कारण हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया।
हाईवे पर बने पुल के उपर से बहने लगा पानी
सबसे पहले खोतीनाला के पास बाढ़ आ गई और पानी हाईवे पर बने पुल के उपर से बहने लगा। पानी का स्तर थोड़ा कम हुआ तो इसके पास ही पहाड़ी से पत्थर आ गिरे और हाईवे बंद हो गया। वहीं 4 मील और 7 मील के पास भी पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। बारिश का क्रम जारी है और ऐसे में हाईवे के खुलने को आसार कम ही नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुल्लू-मनाली के लिए वाया कटौला जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी कमांद के पास भारी भूस्खलन के कारण आज दोहपर बाद से ही बंद पड़ा है। इसके खुलने के हाल फिलहाल में कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
एएसपी मंडी ने लोगों से की ये अपील
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने जाम में फंसे पर्यटकों व स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो लोग कुल्लू की तरफ फंसे हैं वे वापस चले जाएं और जो लोग मंडी की तरफ फंसे हैं वे भी वापस लौट आएं और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। यदि किसी को कोई समस्या या परेशानी होती है तो आपदा प्रबंधन के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। रात को मलबा हटाने का काम जोखिम भरा है लेकिन फिर भी बारिश रूकने का इंतजार किया जा रहा है। यदि बारिश रूकती है और मलबा हटाने की संभावना नजर आती है तो इसे हटाने का प्रयास किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here