Chamba: रावी में मिला 28 वर्षीय युवक का शव, मानसिक रूप से था परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 05:23 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले के राजपुरा क्षेत्र में रावी नदी के किनारे एक युवक का शव मिला है। शव की पहचान मुनीव अहमद (28) पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी गांव टेंडला डाकघर भाटियास तहसील चिल्ली पिंगल जिला डोडा जम्मू और कश्मीर के तौर पर हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना चम्बा को दूरभाष के माध्यम से किसी ने सूचना दी कि रावी नदी के किनारे पानी में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा के शवगृह में रखवाया। वहीं इसकी सूचना चौकी, थानों व गुमशुदा लोगों के परिजनों को दी।

इस दौरान मुनीव का भाई मोहम्मद अयाज चम्बा आया और उसने अपने भाई के शव की शिनाख्त की। पुलिस ने उसके बयान भी दर्ज किए। पुलिस को दिए बयान में मोहम्मद अयाज ने बताया कि उसका भाई कुछ दिन पहले काम के सिलसिले में चम्बा में था। वह मेहनत मजदूरी करता था, लेकिन कुछ समय से मानसिक तौर से भी परेशान था। इसके चलते हाल ही में उसने बालू पुल से रावी नदी में छलांग लगा दी थी। इसके बाद वह लापता था। परिजनों ने उसकी मौत पर कोई संदेह नहीं जताया है। चम्बा सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने मैडीकल कालेज चम्बा में शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News