Chamba: बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका, 15 से 17 तक होंगे कैंपस इंटरव्यू

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 01:05 PM (IST)

चम्बा (ब्यूराे): रोजगार कार्यालय बालू चम्बा द्वारा जिले के विभिन्न उपरोजगार कार्यालयों में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें निजी कम्पनियों द्वारा सिक्योरिटी गार्डों के 90 पदों को भरा जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि सिक्योरिटी और इंटैलीजैंस सर्विस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा यह कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को जिला रोजगार कार्यालय बालू चम्बा, 16 अक्तूबर को उपरोजगार कार्यालय तीसा और 17 को पंचायत घर भरमौर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। 

कैंपस इंटरव्यू प्रक्रिया में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, साथ ही चयन के लिए न्यूनतम शारीरिक मानदंड में ऊंचाई 165 सैंटीमीटर से अधिक तथा वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को एक माह के प्रशिक्षण के पश्चात 19,500 से 24,000 रुपए वेतन एवं अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक एवं योग्य पुरुष अभ्यर्थी 11 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित बनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News