चोरी के आरोपी को पी.ओ. सैल ने धरा

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 10:29 PM (IST)

 चम्बा :  पुलिस के पी.ओ. सैल ने चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्जे से कुछ गहने व नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने उक्त आरोपी को सोमवार अदालत के समक्ष पेश किया जहां अदालत ने पुलिस के आग्रह पर उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना तीसा के दायरे में आने वाले एक गांव में बीते माह चोरी होने की वारदात से संबंधित प्रभावित परिवार द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले को बाद में पी.ओ. सैल को सौंपा गया। पी.ओ. सैल ने चोरी करने वाले चोर का पता लगाने के लिए अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए 3 जून को चोरी के आरोप में सिंह उर्फ  कोटी निवासी गांव कठवाड डा. बघेईगढ़ तहसील चुराह जिला चम्बा को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने चोरी करने की बात कबूली
 पुलिस ने जब उससे चोरी की घटना से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ प्रक्रिया को अंजाम दिया तो उसमें उक्त आरोपी ने चोरी करने की बात कबूली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी हुए कुछ गहने व नकदी बरामद की। पुलिस को उक्त आरोपी ने बताया कि उसने कुछ गहनों को जिला मुख्यालय के एक दुकानदार को बेचा है। पुलिस अब आरोपी की निशानदेही पर जिला मुख्यालय में मुख्य बाजार में चोरी किए गए सामान को खरीदने वाले दुकानदार का पता लगाकर उससे इस मामले में पूछताछ करने की योजना को अंजाम देने वाली है। पुलिस की इस मुस्तैदी के चलते चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News