Chamba: 16 साल की उम्र में जिंदगी की जंग हार गई स्नेहा, पानी भरते आई थी पत्थर की चपेट में

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 12:00 PM (IST)

चम्बा, (काकू): जिले की बरौर पंचायत के छमैरी गांव की निवासी स्नेहा मात्र 16 साल की उम्र में जिंदगी की जंग हार गई। 24 अक्तूबर को स्नेहा गांव के पास स्थित पनिहारे से पीने का पानी लाने गई थी। इस दौरान पहाड़ी से पत्थर आ गिरा और उसके सिर पर लग गया, जिससे उसे गंभीर चोट आ गई। वह बेहोश होकर गिर पड़ी।

यह देख वहां मौजूद अन्य लड़कियां चिल्लाने लगीं। उनके रोने की आवाज सुनकर परिजन तथा ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्नेहा को घायल अवस्था में मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा लाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी की गंभीर हालत को देखते हुए मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया।

टांडा में उसका उपचार चल रहा था, लेकिन देर रात को स्नेहा ने यहां दम तोड दिया। जिला परिषद सदस्य करियां वार्ड मनोज कुमार मनु ने बताया कि इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम किया गया, उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एस.पी. अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News