दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 06:41 PM (IST)

चम्बा (काकू): शहर के कसाकड़ा बाजार में चोरों ने एक मोबाइल फोन की दुकान में सेंधमारी की है। चोर दुकान के ताले तोड़कर करीब अढ़ाई लाख रुपए का सामान उड़ा ले गए हैं। दुकान के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। दुकानदार प्रभात कुमार ने बताया कि कसाकड़ा में उसकी मोबाइल की दुकान है। सोमवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ पाया। जब वह दुकान में गया तो दुकान में रखे मोबाइल फोन सहित अन्य सामान गायब था। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में कुछ ही समय के अंतराल में चोरी की तीसरी घटना है। अब तक इस वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ा नहीं जा सका है। डी.एस.पी. चम्बा अजय कपूर ने बताया कि दुकान में चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द चोर सलाखों के पीछे होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News

Recommended News