Chamba: CM रविवार को रावी में करेंगे मिंजर विसर्जन
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 09:48 PM (IST)

चम्बा (काकू): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। डीसी मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री 3 अगस्त को दोपहर 2 बजे चम्बा पहुंचेंगे तथा परिधि गृह चम्बा में जनसमस्याएं सुनेंगे। उसके पश्चात मिंजर मेले के समापन अवसर पर होने वाली शोभायात्रा में शामिल होने के लिए अखंड चंडी महल जाएंगे, वहां से वह शोभायात्रा के साथ मिंजर विसर्जन के लिए लोअर जुलाहकड़ी में रावी नदी के समीप मंजरी गार्डन जाएंगे। यहां मिंजर विसर्जन की रस्म पूरी करने के पश्चात वह परिधि गृह वापस लौटेंगे।
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री देर सायं चम्बा के ऐतिहासिक चौगान में अंतिम सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि होंगे तथा मिंजर स्मारिका का भी विमोचन करेंगे। मुख्यमंत्री 4 अगस्त को प्रातः 10 बजे कला केंद्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान मिंजर मेले की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद चम्बा से प्रस्थान करेंगे।