Chamba: रेलमंत्री के समक्ष रखा जाएगा खजियार-डल्हौजी को रेल लाइन मुद्दा
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 05:43 PM (IST)
चम्बा (काकू): जिला चम्बा के खजियार और डल्हौजी को रेल लाइन से जोड़ने का मुद्दा रेल मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा। दो दिन के भीतर दिल्ली में रेलमंत्री से मुलाकात की जाएगी। उन्हें यहां की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया जाएगा और चर्चा की जाएगी। इस योजना को हर हाल में सिरे चढ़ाया जाएगा। यह बात कांगड़ा-चम्बा के सांसद राजीव भारद्वाज ने चम्बा में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कांगड़ा की टॉय ट्रेन को ब्राडगेज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने फिजिकल सर्वे अप्रूव कर दिया है। जल्द इस कार्य को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के उदासीन रैवेय के कारण सैंट्रल यूनिवर्सिटी के भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।