Chamba: मोबाइल पर अश्लील सामग्री दिखाकर छात्रा से की छेड़छाड़, आराेपी शिक्षक सस्पैंड
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 10:53 AM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): चम्बा जिले के सलूणी उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में छात्रा को मोबाइल पर अश्लील सामग्री दिखाकर छेड़छाड़ करने के शर्मनाक मामले में आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है। शिक्षक का मुख्यालय खंड शिक्षा कार्यालय चम्बा तय किया गया है। यह मामला तब तूल पकड़ गया जब शिक्षक द्वारा लिखा गया माफीनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे।
क्या है पूरा मामला?
घटना 14 अक्तूबर की है जब सलूणी क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक ने एक छात्रा को अपने मोबाइल पर कथित तौर पर अश्लील सामग्री दिखाई और उसके साथ छेड़छाड़ की। डरी-सहमी छात्रा ने घर जाकर यह बात अपनी मां को बताई। अगले दिन छात्रा की मां ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मौके पर ही एक माफीनामा लिख कर दिया, जिसके बाद मामला शांत हो गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई माफीनामे की पोस्ट
ऐसा लग रहा था कि स्कूल स्तर पर ही मामला सुलझा लिया गया है, लेकिन किसी ने शिक्षक के उस माफीनामे को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट वायरल होते ही लोगों ने इस संवेदनशील मामले को दबाने और विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर रोष व्यक्त किया।
चाइल्ड हैल्पलाइन और शिक्षा विभाग की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए चाइल्ड हैल्पलाइन ने तुरंत हस्तक्षेप किया और मामले को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के संज्ञान में लाया। इसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और वीरवार को खंड शिक्षा अधिकारी, सुंडला की अगुवाई में एक टीम स्कूल पहुंची। टीम ने पीड़ित छात्रा, आरोपी शिक्षक, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज किए और अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी।
क्या कहते हैं अधिकारी
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा चम्बा, बलवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उसका मुख्यालय खंड शिक्षा कार्यालय चम्बा निर्धारित किया गया है और आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चाइल्ड लाइन समन्वयक चम्बा, कपिल शर्मा ने कहा कि माफीनामा वायरल होने के बाद हमने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसे शिक्षा विभाग के ध्यान में लाया। हमारी टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की है। वहीं एएसपी चम्बा, हितेश लखनपाल ने पुष्टि की कि पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली है और पुलिस टीम मौके पर जाकर मामले की गहनता से तहकीकात करेगी।