Chamba: आरोपी जेल में बंद, लापता युवती का नहीं कोई सुराग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 06:40 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): चम्बा शहर के बालू कस्बे से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता युवती का डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। इससे परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। हालांकि पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, लेकिन आरोपी से पूछताछ में भी पुलिस युवती का पता लगाने में सफल नहीं हो पाई है। इस कारण अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर परिजन काफी चिंतित है। बुधवार को युवती के परिजन ग्रामीणों सहित एस.पी. विजय कुमार सकलानी से मिले। इस मौके पर उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर युवती को ढूंढने की गुहार भी लगाई है।

युवती के पिता लोकी राम व माता देवकी देवी ने बताया कि उनकी बेटी बालू में एक किराए के कमरे रहती थी। यहां एक संस्थान में कंप्यूटर कोर्स कर रही थी, लेकिन 29 सितम्बर को अचानक लापता हो गई। इसके बाद उसकी हर जगह तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि बेटी के लापता होने के बाद उनके इलाके के ही शिक्षक पर संदेह जाहिर किया था। इस पर पुलिस ने मामले की पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन अब तक आरोपी शिक्षक भी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। ऐसे में उन्हें अपनी बेटी की सुरक्षा की काफी चिंता सता रही है। उन्होंने एसपी से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी बेटी का पता लगाया जाए।

बता दें कि परिजनों ने संबंधित शिक्षक पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था। उसे तीन बार पुलिस रिमांड पर लेने के बावजूद युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। यही नहीं डिटैक्टर टैस्ट से भी युवती के बारे में कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हुई। मौजूदा समय में आरोपी जिला कारागार में बंद है और युवती का कोई अता-पता नहीं है। इस अवसर पर युवती के भाई राजकुमार बीना देवी, भूपेंद्र, योगेश, कुलदीप व कांता देवी भी मौजूद रहे। उधर, एसपी विजय कुमार सकलानी ने कहा कि पुलिस लगातार युवती की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News