Chamba: युवती पर चाकू से हमला, पंजाब का युवक पुलिस रिमांड पर
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 04:42 PM (IST)
चम्बा (रणवीर सिंह राणा): चम्बा जैसे शांत क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं समाज को भी जागरूक होना होगा, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। यह बात एक युवक द्वारा किए गए तेजधार हथियार के हमले में घायल युवती के पिता ने पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है, उनकी बेटी पर बेवजह हमला करने वाले युवक को कानून कड़ी सजा देगा।
बेटी पर हमला क्यों किया गया इस बात की समझ नहीं आ रही है। घायल युवती के पिता ने कहा कि आमतौर पर वह खुद बेटी को कालेज छोड़ने के लिए जाते हैं। कई बार बेटी खुद भी बस में कालेज जाती है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एमए की पढ़ाई कर रही है और आखिरी सैमेस्टर ही बचा है। बेटी की हमलावर युवक के साथ न कोई बात हुई, वहीं इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। जब कोई बात ही नहीं हुई थी तो बेटी ने इस बारे में शिकायत भी नहीं की थी।
उधर मैडीकल कालेज चम्बा में उपचाराधीन युवती की हालत खतरे से बाहर है। मैडीकल कालेज स्टाफ युवती की कड़ी निगरानी कर रहा है। कालेज प्रशासन के मुताबिक जख्म भरने के बाद करीब 1 या 2 दिनों में युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी, जिसके बाद घर में उपचार दिया जाएगा। बता दें कि युवती पर हुए हमले के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग हमलावर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को शहर के सैलून में काम करने वाले पंजाब के अमृतसर जिले के युवक अर्जुन वीर सिंह कालेज में पढ़ने वाली युवती को तंग कर रहा था। इस बारे में शनिवार को युवती बारगाह स्थित महिला थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान महिला थाना से कुछ दूरी पर युवक ने उसका रास्ता रोक लिया।
इससे पहले युवती कुछ समझ पाती उसने चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान युवती को गर्दन में गंभीर चोट आई है। उधर, एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। युवक को 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। युवक से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

