Chamba: राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना से बेरोजगार युवाओं के सपने हो रहे साकार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 11:54 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अपने 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान एक ओर जहां विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं वहीं प्रदेश में बेरोजगारी की चुनौती से निपटने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं जिनके सार्थक परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं। प्रदेश सरकार की लोकप्रिय योजनाओं में से एक है राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना। यह योजना जिला चंबा में बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।

योजना के लाभार्थियों में शामिल जिला चंबा के गांव मसरूंड निवासी प्रवीण कुमार, गांव कुमहारका निवासी चंदेश कुमार, गांव लाहरी (जतरून) निवासी जगतार सिंह, गांव काकड़ोलू निवासी राकेश कुमार, गांव ठेरु निवासी दीप कुमार व राकेश कुमार, गांव दरबला निवासी अजीत कुमार ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना का लाभ उठाया और 50% सरकारी सब्सिडी पर ई-टैक्सी खरीदी। इन सभी लाभार्थियों द्वारा खरीदी गई आई टैक्सियां प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यालयों में अटैच कर दी गई हैं जहां से उन्हें हर महीने प्रति टैक्सी 50 हजार रुपये की निश्चित आय हो रही है। यह परिवर्तन उनके जीवन में आत्मनिर्भरता और स्थिरता लेकर आया है।

इन सभी योजना लाभार्थियों का कहना है कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना से उनका जीवन खुशहाल हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें  निजी टैक्सी चलाने के दौरान पेट्रोल की महंगाई और कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब उन्होंने राजीव गांधी रोजगार स्टार्टअप योजना के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदी है, जिन्हें सरकारी विभागों के साथ ई-टैक्सी के तौर पर अटैच किया गया। अब वे हर महीने 50 हजार रुपये की निश्चित आय प्राप्त कर रहे हैं।

योजना के सभी लाभार्थियों का कहना है कि ई- टैक्सी उनके लिए कम खर्च में अधिक आय का मजबूत साधन बना है, जिससे उनके जीवन में सुख और समृद्धि आई है। योजना लाभार्थियों के मुताबिक ई-वाहन चलाना न केवल सरल है, बल्कि यह प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण अनुकूल भी है। राज्य सरकार की यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है, साथ ही हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है‌‌। लाभार्थियों ने बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए  मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू तथा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का  आभार व्यक्त किया है। 

सरकारी विभागों में ई-वाहनों को किया जा रहा शामिल 

उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने तथा राज्य को प्रदूषण मुक्त  बनाने की दिशा में कई अहम निर्णय लिए हैं।

इस कड़ी में चरणबद्ध तरीके से सरकारी विभागों में पुराने वाहनों को ई-वाहनों से बदला जा रहा है तथा उनमें में ई-टैक्सी के संचालन को प्रोत्साहित किया गया है। ऐसे में राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के माध्यम से सरकारी सब्सिडी पर ई-टैक्सी लेकर बेरोजगार  युवाओं के लिए न केवल स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित हो रहे हैं बल्कि बे अपने वाहन के मालिक भी बन रहे हैं। 

जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद चौहान ने बताया कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है जिसमें युवाओं के लिए सब्सिडी पर ई टैक्सी खरीदने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि योजना में लाभार्थियों को 50 प्रतिशत सब्सिडी और 40 प्रतिशत पर 7.9 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से बैंक लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा शेष केवल 10 प्रतिशत धन लाभार्थी को देना होता है। सरकार ने यह भी व्यवस्था की है कि इन टैक्सियों को सरकारी विभागों के साथ 4 से 5 वर्ष के लिएअटैच किया जा रहा है तथा प्रत्येक योजना लाभार्थी को  प्रतिमाह 50 हज़ार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।

अरविंद चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत जिला चंबा में अब तक कुल 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से आठ अभ्यर्थियों द्वारा 50% अनुदान पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा चुके हैं तथा सात अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार संबंधित कार्यालयों में अपनी उपस्थिति दे दी है उन्होंने बताया कि शेष अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की विस्तृत जांच कर कर्मियों को पूरा करते हुए उनके आवेदन पर भी आगामी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक  व्यक्ति जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा में संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News