Chamba: पिकअप की चपेट में आने से 38 वर्षीय चालक की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:39 PM (IST)
चम्बा (काकू): चम्बा जिले के रजेरा-संगेड़ संपर्क मार्ग पर पिकअप की चपेट में आने से चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान बबलू (38) पुत्र शिव कुमार निवासी गांव थरेड डाकघर रजेरा जिला चम्बा के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। मंगलवार को संगेड़-रजेरा मार्ग पर चालक वाहन से पत्थर अनलोड कर रहा था कि इसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चालक बबलू वाहन की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठाकर वाहन के माध्यम से उपचार के लिए मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा भिजवाया। वहीं पुलिस को भी सूचित किया।
मैडीकल कालेज पहुंचते ही चिकित्सक ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच पुलिस टीम ने मैडीकल कालेज पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और घटना से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं निपटाईं। इस संबंध में पुलिस थाना चम्बा में मामला दर्ज किया गया है। एएसपी हितेश लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मैडीकल कालेज चम्बा में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

