हरिपुर में बिना मास्क घूम रहे 6 लोगों के चालान
punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 11:50 AM (IST)

हरिपुर (गगन) : पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत पुलिस ने थाना प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर हरिपुर बाजार में बिना मास्क घूम रहे 6 लोगों के चालान किए हैं जिनसे 3 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस अभियान के तहत हरिपुर बाजार में जगह-जगह निरीक्षण किया गया तथा इस दौरान जो भी लोग बिना मास्क पहने घूमते हुए पकड़े गए उनके चालान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं जो कि उनकी सेहत के लिए हानिकारक है। ऐसे में सरकार के दिशा निर्देशानुसार इससे बचाव के लिए जो भी गाइडलाइंस जारी की गई हैं उनका पालन करना अति आवश्यक है। इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को उन लोगों के चालान किए हैं जिन्होंने मास्क नहीं पहने हैं तथा लोगों को चेतावनी भी दी गई है।