चम्बा में 30 वाहन चालकों के चालान, वसूला 10,200 रूपए जुर्माना

punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 05:01 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने सोमवार सुबह भरमौर- पठानकोट एन.एच पर चनेड के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले 30 वाहन चालकों के चालान कि ए गए। इस दौरान 10, 200 रूपए जुर्माना भी किया गया। नाकेबंदी के दौरान कुछ वाहन चालकों को चेेतावनी भी दी गई कि अगर उन्होंने दोबारा नियमों का पालन नहीं किया तो उनके वाहनों को भी जब्त किया जाएगा। सोमवार को अधिकतर चालान बिना हैलमेंट, सीट बैल्ट न पहनने, तेज गति से वाहन को चलाने, बिना लाइसेंस व गाडिय़ों में अधिक सवारियों को बैठाने पर किए गए। चम्बा में बढ़ रहे हादसे को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है जिसके तहत चालान किए जा रहे हैं।

वहीं स्कूली गाडिय़ों के कागजात व चालक के लाइसेंस की भी जांच की गई। बीते माह चम्बा- भाला मार्ग पर हादसे के बाद स्कूली वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। अगर किसी दूसरे निजी वाहन मे स्कूली बच्चों को एक साथ स्कूल के लिए लाया जाता है तो उन वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। पुलिस ने सुलतानपुर चौक, बस स्टैंड, सरोल व भरमौर चौक में भी नाकेबंदी करके वाहनों के कागजात की जांच की। उधर डी.एस.पी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न नाके  के दौरान 30 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। जिन्हें यातायात नियमों के तहत जुर्माना किया गया है। पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। वाहन चालक यातायात नियमों का सख्ती के साथ पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News