Mandi: दिल दहला देने वाली घटना, झगड़े के बाद मां ने बेटों संग निगला जहर
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 09:49 PM (IST)

चैलचौक (योगिंद्र): उपमंडल गोहर की किलिंग पंचायत के भोठा गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने पहले अपने दोनों बेटों को कीटनाशक दवाई पिलाई, फिर खुद भी इसका सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर लाया गया, जहां से उन्हें मैडीकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया। छोटा बेटा गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग हैरान हैं कि मां ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
हालांकि जहर खाने और बच्चों को खिलाने के पीछे की असली वजह क्या रही इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। किलिंग पंचायत के उपप्रधान टेक सिंह ठाकुर ने कहा कि शनिवार सुबह यह दुखद वारदात सामने आई। उन्होंने बताया कि महिला ने दुकान से कीटनाशक दवाई खरीदी और फिर यह कदम उठाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी देशराज ने बताया कि महिला के होश में आने के बाद ही उसके बयान दर्ज किए जाएंगे, जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी। ग्रामीणों का कहना है कि महिला परिवार के लिए समर्पित थी, लेकिन क्या कारण रहा कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया।