मंडी: शिकारी माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, दम्पति की मौ/त

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 09:09 PM (IST)

चैलचौक (योगिंद्र): रविवार को माता शिकारी देवी के दर्शनों के लिए जा रही एक कार आहूण में खाई में गिर जाने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए हैं। मृतकों में एक दम्पति व घायलों में उनके 2 बच्चे, सास-ससुर व एक भांजा शामिल है। घायलों को सिविल अस्पताल बगस्याड़ से नेरचौक मैडीकल कालेज रैफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय नीलम पत्नी संदीप कुमार गांव राजपुरा, तहसील सदर व जिला बिलासपुर और संदीप निवासी राजपुरा के रूप में हुई है। घायलों में 4 वर्षीय हर्ष पुत्र संदीप, 1 वर्षीय पूर्वी पुत्री संदीप, 48 वर्षीय धर्मपाल पुत्र जगत राम निवासी रामशहर, जिला सोलन, 48 वर्षीय राजो देवी पत्नी धर्मपाल निवासी रामशहर, जिला सोलन और 20 वर्षीय बलदेव राज पुत्र बबलू राम निवासी कलर आनन्दपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार संदीप अपनी पत्नी, बच्चों, भांजे और सास-ससुर के साथ माता शिकारी देवी के दर्शनों के लिए जा रहा था कि चैलचौक-जंजैहली सड़क पर आहुण के समीप हादसा हो गया। हादसे में संदीप ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसकी पत्नी नीलम ने बगस्याड़ अस्पताल में दम तोड़ दिया। डीएसपी करसोग ने बताया कि पुलिस ने दम्पति के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं तथा घटना की छानबीन की जा रही है। एसडीएम ललित पोसवाल ने बताया कि मृतकों और घायलों के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News