केंद्रीय विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत, पढ़ें क्या

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 03:01 PM (IST)

धर्मशाला: मानव विकास मंत्रालय ने विद्यार्थियों को राहत देते हुए देश भर के विश्वविद्यालयों को पाठ्यक्रम को ऑनलाइन करने के आदेश दिए हैं। इसके तहत सीयू ने काम शुरू कर दिया है। बता दें कि विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले 25 विषयों के पाठ्यक्रम को विद्यार्थी कहीं भी बैठ कर पढ़ सकेंगे। इसकेलिए सीयू जल्द ही अपने पाठ्यक्रम वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करेगा। जिससे न केवल सीयू में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम की जानकारी बल्कि  देश-विदेश में आसानी से मिल जाएगी। सीयू प्रशासन ने पाठ्यक्रम को ऑनलाइन करने के लिए संबंधित विषयों के प्राध्यापकों से सामग्री तैयार करने के आदेश देते हुए कहा है कि सारी सामग्री जब इकट्ठी हो जाए तो उसे  वेबसाइट पर अपलोड करें।

विषयों का पाठ्यक्रम जल्द ही होगा शुरु  
दरअसल यह पूरा काम मुक्त शैक्षणिक संसाधन सामग्री के तहत किया जाएगा। सीयू के कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले विषयों का पाठ्यक्रम जल्द ही शुरु होगा।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News