केंद्रीय वि.वि. के सभी परिसरों में जल्द लगेंगी बायोमेट्रिक मशीनें
punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 11:36 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : सी.यू. कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि वि.वि. में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ की कैंपस में उपस्थिति का रिकॉर्ड रखने के लिए धर्मशाला, शाहपुर और देहरा तीनों परिसरों में जल्द ही बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी। वहीं सभी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों के लिए कई निकास विकल्प होंगे। जैसे छात्रों को कार्यक्रम के 6 महीने के अध्ययन के बाद प्रमाण पत्र या उसी कार्यक्रम में अध्ययन के एक वर्ष के बाद डिप्लोमा या अनिवार्य 2 वर्ष पूरा होने के बाद पी.जी. डिग्री प्रदान की जा सकती है।
अब छात्रों के प्लेसमेंट के लिए एक महीने तय किया जाएगा। उस पूरे महीने प्लेसमेंट के लिए विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। सत प्रकाश बंसल ने धौलाधार परिसर एक के सेमिनार हाल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बातें कही। बैठक में वि.वि. के सभी अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष और शोध निदेशक मौजूद रहे। कुलपति ने कहा कि हमें वि.वि. को और उंचाइयों पर ले जाना है। फैकेल्टी सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों के साथ एम.ओ.यू. साइन करें। सभी परिसर समन्वयक परिसर के सौंदर्यीकरण (इंटीरियर डिजाइनिंग सहित) पर एक अवधारणा नोट प्रस्तुत करें।
बैठकों के लिए होटल-संस्कृति पर रोक
कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय सभी ई.सी/ए.सी. बैठकों के लिए होटल-संस्कृति पर रोक लगाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए एक विश्वविद्यालय अतिथि गृह विकसित किया जा रहा है। विभिन्न शैक्षणिक कार्यों के लिए विश्वविद्यालय का दौरा करने वाले विषय विशेषज्ञों को होटलों को विकल्प के रूप में न देखना पड़े।
फूलों के गुलदस्तें नहीं बल्कि पौधा/पुस्तक दी जाए
कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि फू लों के गुलदस्ते नहीं दिए जाएंगे। उसके स्थान पर कोई पौधा/पुस्तक दी जा सकती है। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि खरीद संबंधी सभी मामलों में पूर्ण पारदर्शिता का पालन किया जाए। वहीं जहां पर स्टाफ कम है वहां पर जे.आर.एफ . और शोध कर्ताओं की मदद ली जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए सांस्कृतिक एवं खेलकूद का कलैण्डर तैयार किया जाए। एन.एस.एस. इकाइयों को मजबूत किया जाए और विश्वविद्यालय में एन.सी.सी. इकाइयों का गठन किया जाए। बैठक में कुलसचिव प्रो. विशाल सूद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।