भारी बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लेने बिलासपुर पहुंची केंद्रीय टीम, अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 07:05 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते हुए नुक्सान का जायजा लेने केंद्र की एक टीम बिलासपुर पहुंची है। बिलासपुर पहुंचने पर केंद्रीय टीम के सदस्यों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट तलब की है। केंद्रीय टीम के सदस्य घुमारवीं के करयालग गांव में बारिश के दौरान हुए जबरदस्त लैंडस्लाइड से 7 परिवारों के तबाह हुए घरों का जायजा लेकर अन्य जिलों का भी दौरा कर अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजेंगे।
PunjabKesari, Central Team Image

बैठक के दौरान बिलासपुर डीसी राजेश्वर गोयल सहित पीडब्लूडी, आईपीएच, बिजली विभाग व पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस बात की जानकारी देते हुए बिलासपुर डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि केंद्र से आई आपदा प्रबंधन की टीम को बरसात से जिले को हुए नुक्सान के संबंध में पूरी जानकारी दी है औरकें द्रीय टीम द्वारा करयालग गांव का भी निरिक्षण किया गया है।
PunjabKesari, DC Bilaspur Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News