मंडी : पलसेहड़ में ऑटो से पकड़ी देवदार की लकड़ी, चालक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 04:24 PM (IST)

टकोली (ब्यूरो): मंडी जिले में वन विभाग ने वन काटुओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देवदार की लकड़ी बरामद की है, जिसकी कीमत 98 हजार रुपए आंकी गई है। जानकारी के अनुसार पलसेहड़ के पास वन विभाग की टीम गश्त पर थी और इसी दौरान रात लगभग 10 बजे एक ऑटो सड़क किनारे रुका था। जब विभाग की टीम ने ऑटो के अंदर देखा तो उसमें देवदार की 60 कड़ियां तिरपाल डालकर ढकी थीं। जब अधिकारियों ने इस लकड़ी के दस्तावेज मांगे तो ऑटो चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। ऑटो चालक की पहचान नरोत्तम राम पुत्र मान चंद गांव उखलधार, डाकघर बालु, तहसील औट जिला मंडी के रूप में हुई है जबकि 2 आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ थाना औट में शनिवार को एफआईआर दर्ज करवाई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी पनारसा अनु ठाकुर ने बताया कि ऑटो चालक देवदार की लकड़ी कहां से लाया और कहां ले जाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है।
इस वर्ष पकड़े जा चुके हैं 10 तस्कर
वन परिक्षेत्र पनारसा की बालु बीट अति संवेदनशील है जहां पिछले कई वर्षों से देवदार की लकड़ी की तस्करी का सिलसिला जारी है। इस वर्ष अब तक 4 मामलों में 10 तस्करों को पकड़ा जा चुका है। न परिक्षेत्र अधिकारी पनारसा अनु ठाकुर ने बताया कि वन कटान की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए वन माफिया के खिलाफ रात्रि गश्त बढ़ाने व फील्ड स्टाफ को निर्देश देने के अलावा जगह-जगह नाके लगाने को कहा है। वन विभाग आगे भी इसी तरह का अभियान जारी रखेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here