सीसीटीवी कैमरे के तार काटकर मंदिर से मूर्ति ले उड़े चोर

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 06:21 PM (IST)

शिमला (जस्टा) : मंदिरों से चोरी करने के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। एक के बाद एक मंदिर को शातिर निशाना बना रहे हैं। अब शिमला के जुन्गा के तहत आने वाले क्षेत्र मुंडाघाट में शातिरों ने हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस हनुमान मंदिर से शातिर 4 लाख 50 हजार की मूर्तियां चोरी करके ले गए हैं। चोरी की गई अष्टधातु में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती व नंद-गोपाल की मूर्तियां शामिल हैं। यह वारदात रात के समय पेश आई है। बताया जा रहा है कि मंदिर में बाबा ही गंगादास रहते थे। चोरी के समय वह मंदिर के साथ बने अपने आवास में थे।

बाबा को मंदिर में चोरी का पता वारदात के बाद चला। पुलिस के मुताबिक चोर रात के समय मंदिर में घुसे और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की तारें काटीं। इसके बाद मंदिर का मेन गेट तोड़ा और मंदिर के अंदर गर्भ गृह में रखीं अष्टधातु की मूर्तियां चोरी करके ले गए। मंदिर के बाबा रात को करीब 3 बजे जागे तो पाया कि मंदिर के पास दो लोग मास्क लगाए हुए खड़े थे। इसके बाद जब बाबा मंदिर की ओर गए तो दोनों वहां से भाग गए। इसके बाद सुबह बाबा गंगा दास ने लोगों को चोरी की वारदात की सूचना दी। पुलिस ने थाना ढली के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस शातिरों का पता लगाने में जुट गई है। एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News