भैंसों से भरी पिकअप जीप पकड़ी, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 12:51 PM (IST)

स्वारघाट (ब्यूरो): स्वारघाट थाना पुलिस ने नाके के दौरान भैंसों से ठूंस-ठूंस कर भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। पिकअप वाहन में 4 भैंसें और 3 कटड़े ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने पिकअप चालक अकबर पुत्र मुस्ताक मोहम्मद निवासी झंडूता जिला बिलासपुर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात थाना स्वारघाट की पुलिस टीम ने मुख्य आरक्षी रामपाल की अगुवाई में स्वारघाट चौक पर के पास नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ  आ रही पिकअप को जांच के लिए रोका। पिकअप वाहन पूरी तरह से तिरपाल से ढका हुआ था।

जब पुलिस टीम ने तिरपाल को हटाया तो पाया कि वाहन में क्रूरतापूर्वक 4 भैंसें और 3 कटड़े ठूंस-ठूंस कर भरे हुए हैं, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में लिया और भैंसों व कटड़ों को गाड़ी से उतारा। डीएसपी नयनादेवी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News