कड़ोआ में पशुशाला राख, पास खड़ी वैन भी जली

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 09:04 PM (IST)

देहरा (राजीव) :  शुक्रवार शाम को उपमंडल देहरा की ग्राम पंचायत कड़ोआ के गांव मावा कुडली में एक पशुशाला जलकर राख हो गई। इस दौरान पशुशाला के साथ खड़ी वैन भी जल गई । पशुशाला में बंधी भैंस को निकाल लिया गया लेकिन भैंस भी आग के कारण जख्मी  हो गई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं लगा पाया है । जानकारी के अनुसार  नवजीत सिंह पुत्र देस राज निवासी मावा कुडली की पशुशाला में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई । पशुशाला के मालिक ने पशुशाला में आग की लपटें देखी तो  उसने पशुशाला में बंधे मवेशियों को तुरंत बाहर निकाला गया, लेकिन आग के कारण एक भैंस हल्की जख्मी हो गई । इस आगजनी की घटना में पशुशाला में रखी तूड़ी औऱ  सारा सूखा घास जलकर राख हो गया है। पशुशाला के साथ खड़ी वैन भी आग भेंट चढ़ गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई । फायर ब्रिगेड  ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू  पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News