Kangra: पुलिस ने वायरल वीडियो पर लिया एक्शन, बुजुर्ग से अभद्र व्यवहार करने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:59 AM (IST)

देहरा: मिनी सचिवालय देहरा के सामने एक महिला द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति के साथ सरेआम मारपीट और अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को देहरा बाजार में मिनी सचिवालय और एसडीएम कार्यालय के ठीक बाहर सड़क पर एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति के बीच पुराने जमीन विवाद को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने आपा खो दिया और व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दाैरान महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति के मुंह पर कालिख भी पाेत दी। सड़क पर हुए इस हंगामे को देखकर आसपास भारी भीड़ जमा हो गई।

घटना के दौरान किसी ने इस पूरी वारदात को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो के माध्यम से ही यह मामला देहरा पुलिस के संज्ञान में आया। वीडियो में महिला द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करने और मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस कर्मी व अन्य लोग बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं।

इसके बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते ही तुरंत कार्रवाई की और पीड़ित व्यक्ति का सिविल अस्पताल देहरा में मेडिकल करवाया। पुलिस ने पीड़ित के बयानों और वीडियो साक्ष्य के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर देहरा पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News