आपदा प्रभावित परिवार से रिश्वत मांगने वाले पटवारी पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 04:26 PM (IST)

शिमला (संतोष): आपदा पीड़ित परिवार से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले पटवारी के खिलाफ पुलिस में भी रास्ता रोककर मारपीट करने और अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपदा प्रभावित परिवार के मुखिया रामलाल ने इस संबंध में पुलिस थाना में पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पटवारी के खिलाफ विजिलैंस पहले ही मुकद्दमा दायर कर चुकी है और रिश्वत के आरोप में उसे गिरफ्तार भी किया जा चुका है। 

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित रामलाल (57) पुत्र स्वर्गीय परमानंद निवासी गांव अडाह, डाकघर हलनी धार तहसील कुमारसैन जिला शिमला ने बताया कि पटवारी राकेश शर्मा पटवार सर्कल नारकंडा ने उसे मिलने के लिए नारकंडा बुलाया और अपनी ओडी कार (एचपी 63सी-0642) में उसे सोनाधार के पास से प्रेमनगर लिंक रोड पर ले गया, जहां पर उसे कार से बाहर धक्का दे दिया।

रामलाल ने आरोप लगाया कि राकेश शर्मा ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अनुसूचित जाति से है जबकि राकेश शर्मा सामान्य जाति से है और राकेश शर्मा ने जानबूझकर उसका शोषण करने के इरादे से उससे पैसे की भी मांग की है और उसके साथ जबरदस्ती कर गलत तरीके से उसे अपनी गाड़ी में पैसे देने के लिए मजबूर किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 323 और एससी एंड एसटी एक्ट की धारा 3 (2) 7 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News